Hello friend
Welcome to techvillahindi.com
आज हम जानेगें,
Microsoft math solver app क्या है :-Microsoft math solver app छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण app है यह app किसी भी सवाल को step-by-step में solve करता है । एप में आप सवाल को हल करने का तरीका भी सीख सकते हैं।इस app के माध्यम से हम किसी भी math के सवाल को scan करके , drow करके, या type करके answer को प्राप्त कर सकते है।
Microsoft math solver app को play store में जाकर install कर लेते है या नीचे दिए गए link पर click कर app को install कर सकते है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.microsoft.math
Microsoft math solver app को कैसे use करे:-
- Microsoft math solver app को install करने के बाद –
- App को open करते है और language select करते हैं।
- इसके बाद get started पर clcik करते है।
- ओर अब continues पर click करते है।
- इसके बाद हम scan,drow or type करके किसी भी math problem को solve कर सकते है ।
Scan:-
- Scan पर click करते है तो हमे जो भी math का solution चाहिए , हम उस question को scan करते हैं ।
- जिससे हमें उससे संबंधित math का solution प्राप्त हो जाता हैं।
DROW:-
- Drow पर click करके हम किसी भी problem को drow करके solve कर सकते हैं।
TYPE :-
इस app के माध्यम से Questions type करके भी हम math की प्रोब्लेम solve कर सकते है।
इस प्रकार हम कोई भी math के question micro soft math solver के माध्यम से solve कर सकते है।