Site icon TECH VILLA HINDI

How to use moj app in hindi

Spread the love

Hello dosto

आज हम जानेगें,

Moj app kya hai :-Moj app एक indian short video making app है जिसमे हम short video बना सकते है और share कर सकते है । इसमे हम Dance, Comedy, Vlog, Food, Sports, DIY, Animals ओर भी कई प्रकार के video इसमे देख सकते है और बना सकते है। Moj app 15 language को sppourt करता है।

Moj app kaise download करें :- moj app को pay store में जाकर download / install करते है  या नीचे दिए link पर click करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.mohalla.video

जिसका interface इस प्रकार दिखाई देता है।

Moj app kaise use करें:- 

  • अब  हम इसमे नीचे के ओर scrolling करके ओर भी video देख सकते है ।
  • इसमे हम बिना login किये बिना भी video देख सकते है ।
  • लेकिन Video को like, comment ,share ओर अपना video बना कर share करने के लिए हमे moj app में login करना होता  है ।

Moj app me account kaise banaye / moj app me login  kaise karne:- 

  • Moj app में account बनाने के लिए सबसे पहले –

  • home page के profile option पर click करते है । जिसमें-

  • अब इसमे हम create account / login पर click करते है । जिसमें-

  • अब हम phone number डालते है जिससे phone number में OTP  आती है जिससे डाल कर login हो जाते है ।
  • अब moj app में हमारा account create हो जाता है ।
  • Account create होने के बाद हमारी profile open हो जाती है ।
  • जिससे हम edit भी कर सकते है।

Moj app में video kaise बनाये:-

  • moj app में video बनाने के लिए सबसे पहले –

  • अब इसमे plus option पर click करते है। जिसमें-

  • इसमे video में यदि हम song डालना चाहते है तो इसके लिए sound option के द्वारा video में music डाल सकते है ।
  • जिसमे sound पर click करते है जिससे-

  • इसमे हम library option से video में जो भी song apply करना चाहते है तो उस song को selecte करके video create करते है।
  • Local option में हमारे mobile में जो भी song होते है उसमें से भी song select कर सकते है।
  • ओर favorite option में हम जो भी song favorite में add करते है वे song show होते है।
  • ओर flip option के द्वारा video बनाते समय हम front या back camera use कर सकते हैं ।
  • Speed option के द्वारा हम video को slow बनाना चाहते है या fast यह select करते है ।
  • Beauty option के द्वारा video में beauty effect apply कर सकते है।
  • Filters option के द्वारा वीडियो में filters apply कर सकते हैं।
  • Timer option के द्वारा video में timer set करके video बना सकते है।
  • Flash option के द्वारा video बनाते समय flash on या off कर सकते है।
  • अब video बनाने के लिए इसमे हम recording button पर click करके video को record कर लेते है।
  • अब  video complete होने के बाद इसमे –

  • Video में हम ओर भी effect apply कर सकते है । इसके बाद हम next button पर click करते है जिसमें-

  • अब इसमे video के according #tag select करते है और create post पर click करते है।
  • जिससे video post हो जाता है और अब यदि हम video देखना चाहते है तो profile में जाकर video देख सकते है।

Moj app में Video को कैसे delete करें:- 

  • जो video हमने बनाया है उसे हम delete भी कर सकते है इसके लिए सबसे पहले हम moj app के  profile में जाते है।
  • जहाँ हमारा video होता है जिसे select करते है जिससे delete option आता है जिससे हम video को delete कर देते है।
Exit mobile version