Spread the love

Hello friend

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगें , 

Pixamotion  image editing app:-

Pixamotion app एक image editing app हैं जिसके माध्यम से हम एक amimated image ओर video भी create कर सकते हैं।

Pixamotion app में हम live photos, live wallpapers, moving Backgrounds & themes animation effects के साथ एक बेहतर photo बना सकते हैं।

ओर हम image का use करके amazing short videos  pixa motion app में बना सकते हैं।

Pixamotion app को download करने के लिए play store में जाकर pixamotion app type करते हैं और download कर लेते हैं । या नीचे दिए गए link पर क्लिक करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pixamotion

Pixa motion app को कैसे चलाये:-

  • Pixa motion app को install करने के बाद  इसे open करते हैं।
  • ओर अब इसमे हम सभी permition को allow करके  next  बटन पर क्लिक करते जाते हैं।

  • ओर last में start button पर क्लिक कर देते हैं।
  • जिससे हमें direct अपनी gallary में पहुच जाते है।

  • लेकिन हम gallery photos use नही करना चाहते है तो नीचे side में कुछ option दिए रहते हैं  जिसमे विभिन्न प्रकार के image दिए रहते है । जैसे- album, recent, strok, projects दिए रहते है।
  • Album option में हमारे gallery में जो image हैं उन option का use करके motion effect apply करके इमेज बना सकते हैं।
  • Recent option में हमारे gallery में जो recently photo add की गई वह दिखाई देती है जिसे हम select करके इफ़ेक्ट डाल सकते है।
  • Strok के अंतर्गत ओर भी images दी रहती है जिससे select करके विभिन्न प्रकार के animation ,motion apply कर सकते हैं।
  • ओर project option में हमे पहले से animated इमेज दिखाई देती है जिसमें हम देख सकते है कि pixa motion app को कैसे उसे करके image edit की गई है।

Pixamotion app में image kaise Edit करें:-

  • Pixa motion app में कोई भी इमेज select कर लेते है।

  • अब selected photo में animated, effect, freeze, audio option होते हैं।
  • जिसमे animated oprion के द्वारा picture में animation डालते हैं।
  •  जैसे ही Animation option को select करते हैं तो हमे उसके ऊपर कुछ option दिखाई देते हैं जैसे-  zoom, motion, geometriy, pin , eraser
  • इसमे से सबसे पहले हम motion डालते हैं।
  • ओर इमेज को zoom करते हैं जिससे motion effect अच्छे से apply होता हैं।
  • ओर यदि हम चाहते हैं कि पूरी image move न हो तो उसके लिए pin option को select करते हैं।
  • ओर यदि हम चाहते है जो effect हमने डाले है उसे हटा सकते है।
  • Freeze option के अंतर्गत हमे कुछ option जैसे- zoom, mask , unmask होते हैं जिसमे से यदि हमने selected image में कुछ गलती हो गई है तो उससे unmask करके हटा सकते हैं ।
  • Effect option के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के Effect दिए रहते हैं जिनका use कारके इमेज  image को ओर बेेेहतर बना सकते है।
  • Audio option के अंतर्गत add music ओर sound on option होते है।
  • जिसमे से add music के द्वारा image में कोई song डाल सकते हैं ।
  • और sound on option के द्वारा volume को बंद या चालु करते है।
  • इस प्रकार सभी प्रकार के effect apply करके play button के द्वारा इसे चला कर देखते हैं।
  • ओर ऊपर साइड में save and share ootion के icon पर clicke कर देते है
  • जिससे हमें कुछ ऑप्शन दिखाई देते है।
  • जिसमे export type में हम image का video बनाना चाहते है तो video पर click कर देते हैं या GIF बनाना चाहते है तो GIF पर click कर देते हैं ।
  • ओर export option पर click कर देते हैं। जिससे बनाया गया video export हो जाता है ।
  • जिसे हम share कर सकते है और save कर सकते है।

Pixamotion से संबंधित ओर भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए video पर click करें।

 

 

By admin

Translate »