Site icon TECH VILLA HINDI

Microsoft teams kya hai | microsoft team kaise use kare

Spread the love

Hello friends

आज हम जानेगें ,

Microsoft teams kya hai |  Microsoft teams kaise download kare | Microsoft teams kaise use kare 

Microsoft teams kya hai :- यदि आप work from home कर रहे है और आपको meeting करना है video conferencing, video chat , group live chat करने की जरूरत है तो इसके लिए Microsoft teams app use कर अपने work को ओर भी आसान तरीके से कर सकते है ।  इसमे हम आसानी से team work कर सकते है चाहे वह office work हो या  online class हो कोई भी group work कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले app को install कर लेेते है। इसके लिए-

Microsoft teams app kaise install/download kare:-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.microsoft.teams

जिसका interface कुछ इस प्रकार दिखाई देता है-

 

Microsoft teams app me account kaise banaye / sign up kaise kare/ login kaise kare :- 

Microsoft teams app kaise use kare:-

Activity:- activiti option में हम जो भी activity कर रहे होते है तो उसके notification प्राप्त होते है।

Chat:- chat option पर click करके हमे member का email adress डाल कर chat कर सकते है या जो member add है उन को select कर message या chat कर सकते है।

Team :- इस option के द्वारा हमने जो भी team बनाई हुई है वह show होती है।

Meeting :- meeting option के द्वारा हम meeting create कर सकते है जिसके लिए meeting पर click करते है ओर अब नीचे right side में create पर click करते है जिसमे meeting का name , time,  date , day set कर सकते है।

अब meeting create होने के बाद हम हम meeting को share भी कर सकते है।  ओर delete option के द्वारा meeting delete भी की जा सकते है edit भी कर सकते है और join option के द्वारा meeting को join कर सकते है।

Meeting join करने के लिए join option पर click करते है जिसमे कुछ option प्राप्त होते है।

Call – इस option के द्वारा member को video , or audiocall लगा सकते है। इसके लिए call option पर click करते है जिससे हम member को या number को saruch कर call कर सकते है।

Camera – camera option के द्वारा हम किसी file document की photo click कर send कर सकते है।

इस प्रकार हम microsoft teams का use करके हम meeting कर , class  join  कर सकते है।

इसे संबंधित video देखने के लिए नीचे दिए video पर click करें- 

 

 

 

Exit mobile version