Spread the love

Hello dosto

आज हम जानेगें,

MX  Taka Tak app me video kaise banaye :- 

MX Taka Tak app में video बनाने के लिए सबसे पहले play store में जाकर download कर install कर लेते है। या नीचे दिए link पर click कर app को इनस्टॉल करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.next.innovation.taka

  • MX Taka Tak app को instal करने के open करते है ।
  • ओर अब इसमे हम facebook , google ओर phone number से login करते है।
  • अब हम facebook से login कर लेते ।
  • Video बनाने के लिए सबसे पहले home page के plus sign पर click करते है जिसमे-

  • जिससे नीचे हमें एक पट्टी दिखाई देती है जिसमे shoot, Edit video , Edit image option होते है ।
  • यदि हम कोई video edit करना चाहते है तो  edit video पर click करते है।
  • ओर यदि कोई image edit करना चाहते है तो edit image पर click करते है।
  • ओर video बनाने के लिए  shoot option पर click करते है जिसमे-

  • अब video recording button पर click कर video recording कर लेते है
  • Video में हम music डाल सकते है और
  • aspect ratio के द्वारा, video में हम ratio set कर सकते  है ।
  • Beauty option के द्वारा  video में beauty set कर सकते है।
  • ओर mix option के द्वरा volume control कर सकते है ।
  • ओर video की voice change कर सकते है।
  • ओर video में Reverb set कर सकते है।
  • ओर नीचे side में video को slow ओर fast कर सकते है।
  • Video complete होने के बाद हमे next page प्राप्त हो जाता है।

  • अब हम video में ओर भी effect , music, filter, striker, subtitles apply कर सकते है।
  • इसके बाद complete option पर click कर देते है ।
  • अब video complete होने के बाद video के बारे में description देते है।
  • ओर video को post कर देते है जिससे video post हो जाता है।
  • जिसे हम अपनी profile में जा कर  देख सकते है।

 

 

 

 

By admin

Translate »