Site icon TECH VILLA HINDI

Viamaker App Download | Viamaker App Tutorial | Viamaker kaise use karte hain

Spread the love

Hello friends

आज हम जानेगें,

Viamaker App Download | Viamaker App Tutorial | Viamaker kaise use karte hain

Viamaker app kya hai :-
Viamaker एक free all-in-one video editing app है जिसकी help से अच्छे से अच्छा video बना सकते है ओर edit कर सकते है। Viamaker app के द्वारा हम बहते से बेहतर video editing कर सकते हैं।

Via maker app के कुछ मुख्य features दिए गए है जो कुछ इस प्रकार है

Viamaker app को कैसे download करें:-
Viamaker app को play store में जाकर install करते है या नीचे दिए link पर click करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lemon.lvoverseas

जो हमें कुछ इस प्रकार दिखाई देता है –

Viamaker app kaise use kare:- 

Viamaker को use करने के लिए कुछ step follow करते है।

Edit:- 

Edit के द्वारा video में editing करते है। edit पर click करने से कुछ ऑप्शन देखते है –

Audio:- audio पर click करने से कुछ option प्राप्त होते है।

Text:- text option के द्वारा video में text apply कर सकते है इसमें दो option होते है।

Overaly:-      Overaly option के द्वारा video के ऊपर एक ओर video insert कर सकते है।

Effect:- Effect option के द्वारा video में कई प्रकार के effect डाल(apply) कर सकते है।            Effect option पर click करने से कई प्रकार के effect जैसे – shadow, texture, retro, nature ओर भी कई प्रकार के effect दिए रहते है।

Filter:- filter option के द्वारा हम video में filter डाल सकते है filter option पर click करने से कई प्रकार के filter प्राप्त होते है जिसे video में use किया जा सकता है।
Formate :- formate option में हमे video जिस भी formate में चाहिए होता है उसे select कर लेते है।

Canvas:- canvas option पर click करने से कुछ option प्राप्त होते है।

Video complete होने के बाद video को gallary में save करने के लिए ऊपर right side में arow के निशान पर click कर video को export कर लेते है।

 

 

 

Exit mobile version