Site icon TECH VILLA HINDI

How to use jitsi meet app in hindi

Spread the love

Hello friend

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगें,

Jitsi meet app क्या है? कैसे use करें  | How to use jitsi Meet app in hindi |

Jitsi meet app क्या है :- 

Jitsi meet app एक फ्री video conference ओर online meeting app है जिसके माध्यम से हम कई लोगो से अर्थात (unlimited) एक साथ video conferenc कर सकते है यह app meeting के लिए online class बालो के लिए बहुत ही use full app है इस app के द्वरा हम work from home आसानी से कर सकते है अर्थात घर बैठे meeting कर सकते है और online class भी ले सकते है ।

यदि आप desktop में use करना चाहते है तो इसके लिए  www.meet.jit.si  website से भी इसे use कर सकते है।

Jitsi meet app को play store से install कर सकते है या नीचे दिए गए लिंक पर click करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.jitsi.meet

Jitsi meet app कैसे use करें:- 

Jitsi meet app को use करने के लिए निम्न step follow करते है ।

Step 1-  app को install करने के बाद open करते है ।

 

Step 2- यदि हमें meeting create करना है तो इसमें enter room name में meeting का name देते है

Setp 3–  इसके बाद create or join option पर click कर देते है ।

Step 5- जिससे meeting start हो जाती है । इसमें कई option होते है जिसमे invite others का option होता है।

Step 6- invite others option पर click करते है जिसमे –

Copy करके share कर सकते है या social media में  messaing में share कर सकते है ।

Step 7- ओर हम जिस भी व्यक्ति को invite करते है उन लोगों को link send हो जााती है।

Step 8 – जिस पर click कर वह व्यक्ति jitsi meet app को install कर meeting में add हो जाता है ।

Step 8-  नीचे ओर भी option दिए रहते है जिसमे voice को mute कर सकते है ।

Step 10-  video mute कर सकते है  ओर एक chat का option दिया रहता है जिसमे अपना नाम डाल कर सभी से chat कर सकते है ।

Step 11- निचे right side में three dots दिए गए है जिस पर click करते है जिसमे कुछ option होते है।

 

Exit mobile version