Spread the love

Hello dosto

Welcome to techvillahindi.com

आज  हम जानेगें, Aarogya setu App Download kaise kare ya Aarogya Setu App Download in hindi free

Indian Goverment ne COVID-19 ट्रैकिंग ऐप लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम है ‘Aarogya Setu’ , Aarogya setu app को play store में जाकर download करें या नीचे दिए गए link पर click करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu

Aarogya setu app kya hai:-  

Aarogya Setu App users को यह जानने में मदद करेगा कि उसे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है या नहीं। क्या वह जाने-अनजाने में किसी कोरोना वायरस संक्रमित इंसान के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है या नही। COVID-19 ट्रैकिंग ऐप लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम है ‘Aarogya Setu’ यह app स्वस्थ मंत्रालय ने लॉन्च किया है यह app corona virus से लड़ने में मदद करता है।

 

 

आरोग्य सेतु एप के लॉन्च होने के कुछ ही समय में एक करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. सरकार का यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है. एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है. यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा. आपके मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है. कई mobiles में जिसमें ram कम हो तो हो सकता है यह app उसमे download ना हो उसमे- ”not compatible in this phone” error आ सकती है।

By admin

Translate »