Spread the love

Hello friends

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगें , 

GOOGLE DUO app kya hai kaise chalate है.

Google duo kya hai:- Google duo एक high quality  video calling app है। जी हाँ दोस्तों google duo के द्वारा हम अपने दोस्तों से single या group में अच्छी quality का video call कर सकते है यह app free of cost video calling की सुविधा देता है।

Google duo app ke kuch mukh feature:-

  • Google duo app में किसी भी google account से login करने की जरूरत नही होती है इसमें सिर्फ phone नंबर से ही login हो जाता है।
  •  Google duo को smartphones, tablets, computers, and Smart Displays जैसे Google Nest Hub Max में आसानी से use कर सकते है।
  • Google duo में voice massage ओर text massage भी भेज सकते है।
  • इसमें हम 12 लोगों का group create कर एक साथ video call कर सकते है।

Google duo app kaise chalate hai:-

  • Play store में जाकर Google duo app को install कर लेते है या नीचे दिए गए गए link पर click करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.tachyon

जो हमें कुछ इस प्रकार दिखाई देता है।

  • App को install करने के बाद open करते है जिसमें-

  • Phone number डालकर i agree  पर click कर देते है।
  • Setting allow पर click कर देते है।

  • इसमें हम यदि नंबर add है तो contact में search करके video call कर सकते है।
  • या number dial भी करके भी video call कर सकते है।
  • इसमें हम किसी भी friend को invite भी कर सकते है।

Google duo me group kaise create karte hai:-

Google duo में 12 लोगों को एक साथ group में video call किया जा सकता हैं इसके लिए group क्रिएट करते है।

  • सबसे पहले create group पर click करते है और जिस भी friend ,family का group बनाना चाहते है उन्ही select कर लेते है।
  • ओर group पर click कर देते है ।
  • ओर group का नाम देकर save button पर click कर देते है।
  • ओर call करने के लिए start button पर click कर देते है।
  • जिससे जिनका group हमने create किया है उनको एक साथ एक ही बार मे video call पर बात कर सकते है।

Google duo me voice message or text message kaise bhejte hai :-

जी हा दोस्तों google duo में voice or text message भेज सकते है इसके लिए screen पर नीचे की ओर swip करते है जिसमें –

  • नीचे की ओर तीन option हैं
  1. Voice
  2. Video
  3. Note
  • Voice पर click करते है जिसमें ऊपर record button पर tap करके voice massage record करके send कर सकते है।
  • दूसरा option video का है जिसका use करके  video call कर सकते है जिसका detail ऊपर की ओर दिया गया है।
  • तीसरा option note का है जिसके माध्यम से text message लिखकर ओर text में effect डाल कर send कर देते हैं।

 

 

 

By admin

Translate »