Spread the love

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगें,

 Video conference Team link app kya hai kaise use kare video conference kaise kare, How to use team link app in hindi

Video confrence  Teamlink app kya hai :- TeamLink एक video conferencing app हैं। जो  video and web conference का सबसे अच्छा platform है। यह एक ही समय मे कही भी एक साथ team को अच्छी से अच्छी video calling provide करता है । team link का use हम online teaching के लिए या office meeting  करने के लिए कर सकते है ।

Team link app को play store में जाकर download करे या नीचे दिए गए link पर click करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=app.cybrook.teamlink

Video conference teamlink app kaise chalate hai:-

  • Teamlink app को install करने के बाद इसे open करते है ।

इसमें दो option होते है –

  1. Login/sign up
  2. Join a meeting without an account  .
  • यदि हम office में manager है तो हम login/sign up पर click करते है।

  • इसके बाद email address डाल कर Get code पर click कर देते है।

 

  • जिससे email id में varification code आ जाता है।

  • ओर अपना नाम डाल कर save button पर click कर देते है। इसमें हम अपनी profile picture set भी कर सकते है। जिसमें-

इसमें दो option दिए रहते है-

  1. Start a join a meeting
  2. Schedule a meeting
  • यदि हम किसी meeting को create करना चाहते है तो Schedule a meeting पर click कर देते है।

  • इसमें personal meeting का कोड दिया रहता है जिसमें ok पर click कर देते है।
  • इसमें एक नीचे create आ new meeting id पर click करते है।

  • इसमें meeting id ओर password डाल कर ok button पर click कर देते है जिसमे –

  • इसमें meeting invitation link create हो जाता है जिसे हम किसी को भी share कर सकते है।

ओर यदि हम  meeting code नही भेजना चाहते हैं तो इसके लिए हम back जाते है जिसमे meeting link दिया रहता है जिसे हम share कर सकते है।

 

  • Start a join meeting पर click करते हैं जिसमे –

  • हम जो भी meeting join करना चाहते है उसको select करके ok button पर click कर देते हैं जिसमे सभी setting को allow कर देते है।

  • जिससे एक camra open हो जाता है जिसमे वहा से लोग आपको join कर लेते है ।
  • इसमें  camara का option होता है जिसमे हम video या audio meeting कर सकते है।
  • Voice को mute कर सकते है ।
  • Mute के right side में three dots दिए रहते है  जिसमे back camera front camera जो भी करना चाहते है कर सकते है।
  • इस प्रकार meeting बंद करने के लिए red button पर click करते है ।

इस प्रकार हम video confrence team link का use करके  कोई भी meeting आसानी से कर सकते है ।

 

 

By admin

Translate »