हेलो दोस्तो आज हम सिखिंगे ऑक्सीमीटर का अपयोग क्या करे,
इससे पहले हम ये जांएंगे की ऑक्सीमीटर क्या होता है || Oximeter kise kahte hai || Oximeter kya hota hai
तो दोस्तों ऊपर दिख रही तस्वीर में दिख रहा यन्त्र ऑक्सीमीटर है इस यन्त्र से ये पता चलता है की आपका दिल सही काम कर रहा है की नहीं और ये भी पता लगता है की आपके खूम में होने वाली ऑक्सीजन कितनी है, क्युकी कोरोना में मरीज को स्वास लेने में तकलीफ होती है जिसका सम्वन्ध हार्ट से निकलने वाले खून से होता है, अगर ऑक्सीमीटर में नापने पर आपकी हार्ट बीट और ऑक्सीजन परसेंटेज लगातार नार्मल आता है तो कोरोना के मरीजों को कोई चिंता की बात नहीं होती है,
आपने हॉस्पिटल में भी अक्सर आई सी यू में भी देखा होगा जो मरीज के ऊँगली में लगातार लगी होती है वह भी वही काम करती है
नार्मल मरीज की हार्ट बीट और ऑक्सीजन पर्सेंटेज कितना होना चाहिए ?
एक सामान्य आदमीं की नार्मल दिल की दर 60 से 100 बीट प्रति मिनट तक होती है। वही ऑक्सीजन परसेंटेज 95 – 100 होना चाहिए और ये जवान से बुजुर्ग तक अलग अलग हो सकती है 70 वर्ष से ऊपर वाले लोगो की ऑक्सीजन 95 हो सकती है
ऑक्सीमीटर उपयोग करने का सही तरीका || oximeter ka use in hindi
दोस्तों वैसे तो लोग इसे बैठ कर भी ऊँगली में लगा कर उपयोग कर लेते है और कुछ देर रुकने पर इसकी सही रीडिंग देखनी चाहिए
मार्ग अगर सही तरीके की बात करे तो व्यक्ति को लेट कर इससे उपयोग करना चाहिए, अगर आपकी ऑक्सीजन की रीडिंग ९५ से काम आती है तो डरने की जरुरत नहीं है, हलाकि लगातार ऐसा होने पर आप डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते है
ऑक्सीमीटर कितने का आता है।। ऑक्सीमीटर का रेट क्या है (Oximeter price in india)
वैसे ऑनलाइन देखे तो ऑक्सीमीटर 500 से 2000 तक का आ जाता है जिसमे से कुछ अच्छे ऑक्सीमीटर के लिंक हमने निचे दिए है।