Spread the love

Hello dosto

आज हम जानेगें,

Josh(made in India) app kya hai | josh app  kaise download kare| josh app kaise use kare 

Josh (made in India) app kya hai:-
Josh app ek indian short video app hai जिसमे हम short video देख सकते है और upload कर सकते है josh app में सभी प्रकार के video जैसे entertainment, funny whatsapp status, Glamour, Viral videos & more देख सकते है और upload कर सकते है।
Josh app को install/download कैसे करें:-
Josh app को play store में जाकर install करे या निचे दिए link पर click करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eterno.shortvideos

जिसका interface इस प्रकार दिखाई देता हैं-

Josh app kaise use kare :- 

  • Josh app को install करने के बाद open करते है । जिसका interface इस प्रकार दिखाई देता हैं-

  • अब हम अपनी language(भाषा) select करते है । जिसके बाद –

  • अब हमें josh app का home page प्राप्त होता है जिसमे home, notification, josh hindi, profile option होते है –

Home-

  • Home option में scroll करके next video देख सकते हैं, video like, comment, ओर share कर सकते है।
  • ओर यदि हम किसी user की profile में जाना चाहते है तो सबसे uper पहला option profile पर click कर देते है तो जिसका video चलता है उसकी profile open हो जाती है।
  • ओर profile के  नीचे view option जिसमे हम user के video के view देख सकते है।
  • ओर view option के नीचे download का option होता है जिससे हम video को download कर सकते है ।
  • ओर सबसे नीचे whatsapp का option होता है जिसे हम whatsapp में share कर सकते है।

Notification-

  • Notificatio option के द्वारा जो भी user हमारे video को like comment share करता है तो हमें notification प्राप्त हो जाता हैं।

Plus-

  • Plus के sign से हम video upload करते है ।

Josh Hindi-

  • Josh Hindi option पर click करते है जिसे हम follow भी कर सकते है इसमे कई प्रकार के video upload होते है।

Profile –

  • Profile option में click करने से हमारी profile दिखाई देती है इसके लिए सबसे पहले sign up करना होता है  ।

josh app me sign up kaise kare:-  

  • Josh app में sign up करने के लिए  profile option पर click करते है जिसका interface इस प्रकार दिखाई देता हैं-

  • इसमे mobile number डाल कर OTP पर click कर देते है।
  • जिससे हमारे number पर OTP डालते है ।
  • जिससे हम josh app हम sign up हो जाते है ।

अब हम profile edit करते है –

  • अब इसमे हम gust option पर click करते है।

  • अब हम इसमे अपनी profile picture change कर सकते है।
  • अब इसमे अपना detail fill करते है।और update पर click कर देते है।
  • जिससे सभी detail हमारी profile में दिखाई देती हैं।
  • अब हम अपनी profile में बापिस आ जाते हैं। जिसमे हमारे following, followers , like, or video दिखाई देते है।
  • इसके बाद हम back home page पर आ जाते है।

Josh app में video kaise upload kare:- 

  • Josh app में video uplaod करने के लिए –

  • Plus sign पर click करते है जिसमें-

  • Folders ओर video दो option होते है जिसमे हम folder से open कर कोई भी video select कर लेते है या video option पर click कर 60 second का कोई भी video select कर लेते है। जिसमे-

  • अब इसमे language select कर , title डालते है और कुछ tag डालते हैं निचे कुछ catagory दी रहती है जिसे select कर video को post कर देते है।
  • या video को draft में भी save कर सकते है।

इस प्रकार josh app में video post करते है।

By admin

Translate »