Hello दोस्तों, Wecome to techvillahindi.com आज हम जानेंगे,
Paytm app account kaise banaye :- जी है दोस्तो आज हम paytm app क्या है ,कैसे चलाते है, कैसे paytm account login करना है जानते हैं। इसके लिए सबसे पहले –
- Play store से paytm app को download कर लेते है।
- Paytm app को download करने के लिए नीचे लिंक पर click करके app को install कर लेते हैं।
https://paytmapp.app.link/kLsPbt9c3R
- Paytm app को install करने के बाद इसे open करते हैं।
- अब paytm app में setting करते जाते है जैसे भाषा चुनना ओर सभी permission allow कर देते हैं।
- अब जैसे कि हम जानते है कि paytm app एक online payment app है UPI payment app हैं ।
- ओर paytm से मोबाइल recharge , shoping paytm mall के माध्यम से कर सकते है।
- इसके बाद में हमे कुछ इस तरह के option दिखाई देंगे।
- इसमे हमे दो option दिखाई देते हैं।
- Login to paytm
- Create a new account
- यदि paytm मैं पहले से account create है तो loging to paytm option पर क्लिक करते है।
- ओर अपना फ़ोन no जिस नवम्बर से हमने paytm बनाया है वह no डालते है ओर password डालकर loging कर लेते हैं।
- ओर यदि हम new paytm create करना चाहते है तो इसके लिए create a new account पर क्लिक करते हैं।
- इसके बाद mobile number add करते है याद रखना की mobile number account से link होना चाहिए।
- फ़ोन नंबर ऐड करके proceed security पर क्लिक कर देते हैं।
- जिससे add किये नम्बर पर OTP आता हैं।
- OTP insert करने के बाद create a new account पर click कर देते हैं।
- जिससे new account create होने लगता है।
- इसमे हम ओर details add करते है जैसे- E-mail Id add करते है ।
- जिसे ही e-mail ID डालते है तो Email में otp आता हैं।
- जिसे insert करके हम paytm में login हो जाते हैं।
- हम paytm में उस account का UPI add करते है जिस bank में हमने account बनाया है।
- अब हम किसी को भी paytm के माध्य्म से pay कर सकते हैं।
- इसके लिए pay option पर क्लिक करते हैं जिससे वहा पर मोबाइल नंबर या code मागते है ।
- जिसे भी हम pay करना चाहते है उसके लिए उसका मोबाइल नंबर insert करते हैं।
- और जितना pay करना है उतना अमाउंट डाल कर pay ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं।
- जो भी amount हम paytm के माध्यम से डालते है वह सीधे bank account में जाता हैं।
इससे संबंधित ओर भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए video पर क्लिक करें।