Spread the love

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगें,

Telegram app में channel  क्या है। कैसे बनाते हैं-Telegram app में channel create कर सकते हैं और चैनल  को join भी कर सकते है जिसके माध्यम से कई प्रकार की information प्राप्त कर सकते है। इन channels से सभी users आसानी से news पढ़ सकते हैं, analytics देख सकते हैं, investing strategies सिख सकते हैं और अच्छे अच्छे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Telegram का यह channel   features सभी social media से अलग है ।

Telegram app में दो प्रकार के channel बनाये जा सकते है 1. Public 2. Private

Public channel  वह channel होते है जिनका एक username होता है. कोई भी उन्हें telegram में search करके प्राप्त कर सकता है और join भी हो सकता है. उन्हें internet पर भी आसानी से खोजा जा सकता है।

Private channel वे channel होते हैं जो की सभी के लिए open नहीं होते हैं. अक्सर ये channels closed societies के होते हैं. यहाँ पर आप केवल तभी join हो सकते हैं जब आपको creator add करे या आप कोई invite link प्राप्त करो join करने के लिए.

Telegram में channel बनाने के लिए सबसे पहले –

  • नीचे left side में दिए गए pencil button पर click करते है।
  • जिससे हमें कुछ ऑप्शन दिखाई देते है।
  • जिसमे से new channel पर click कर देते हैं ।
  • ओर अब create channel पर click कर देते हैं।
  • अब channel का नाम देते हैं और channel से संबंधित description देते हैं।
  • ओर right tik पर click करते है।
  • ओर अब setting में आ जाते हैं जिसमे public channel, या private channel में से एक option select करते हैं।
  • ओर नीचे link देते हैं परंतु link unique होना चाहिए।
  • Channel create करने के बाद user को add करते हैं।
  • अब  channel बनने के बाद हम जो भी msg , infirmation group में करते हैं वह सभी user तक send हो जाते हैं।

 

By admin

Translate »