Hello दोस्तों स्वागत है आपका हमारे blog Techvillahindi.com में ।
आपको हम बताने जा रहे हैं कि आप Tik tok app kaise chalaye Tik tok app kaise banaya jata hai ::-
इसके माध्य्म से हम मोबाइल में एंटरटेनमेंट के लिए short video बना सकते है। tik tok app इतना पॉपुलर हो गया हैं कि इसे 100 मिलीयन यूजर download कर चुके हैं। यह app सिर्फ अपना टेलेंट दिखाने ओर मस्ती और मजाक के लिए ही बनाई गई है । तो दोस्तो इसे गलत तरीके से यूज़ न करे। तो फिर दोस्तो इस app को use कीजिये और हस्ते रहिये ओर हँसाते रहिये।
Tik tok app को use करने के लिए
- सबसे पहले अपने एड्रॉयड मोबाइल में tik tok app install केे install करने के लिए इस link का इस्तिमाल करे।
- App Link
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zhiliaoapp.musically
- याplay store app में जाकर Tik tok टाइप करें और tik tok app install कर लें।
- इसके बाद इसमें account बनना होता हैं । इसके लिए tik tok के profile ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब इसमें account बनाने के लिए इसमे मोबाइल नंबर या Email ID भी इस्तिमाल कर सकते है ।
- या फिर Facebook, Instagram, Twitter और Google Account से भी Sign Up कर सकते हैं।
Edit profile::–
अब account क्रिएट होने के बाद, आप अपनी प्रोफइल को एडिट कर सकते हैं इसके लिए एडिट profile ऑपशन पर जाए । इसमे अपनी प्रोफाइल जैसे प्रोफइल पिक्चर्स Edit कर सकते है। इसमें हम bio डाल सकते है। tik tok को instagram या youtube से भी लिंक कर सकते है।
अपने account को private करना::–
अब हम अपने account को privat भी कर सकते है यदि हम चाह्ते है कि हमारे tik tok एकाउंट के vedio को कोई लाइक न कर सके न कमेनेट कर सके। तो इसके लिए हम tik tok के privacy and setting पर जाकर privacy से संबंधित ऑपशन की सीटिंग कर सकते है।
Tik tok में video कैसे बनाये :-
Tik tok में अपना खुद का video बनाने के लिए
- tik tok में दिए गए plus के ऑप्शन पर क्लिक करे । जिसे हमे जिसे video रिकॉर्डिंग के लिए रिकोर्ड बटन show होता हैं।
- Video रिकॉर्ड करने से पहले हम video में जो भी sound डालना चाहते है उसके लिए add a sound पर क्लिक करते हैं।
- जिससे साउंड की एक पूरी लिस्ट open हो जाती हैं ।
- किसी एक साउंड को सिलेक्ट करते हैं जिसे song या sound लोडिंग होने लगता हैं। ओर वह साउंड हमारे video के लिए add हो जाता हैं।
- Video में motion ऐड कर सकते हैं जिससे video को slow या fast किया जा सकते हैं।
- अब video रिकॉर्ड करते है इसके लिए video recorder बटन को press करके रखते हैं ।
- जिससे हमारा शार्ट video रेकॉर्ड हो जाता हैं। ओर इसके बाद हम next बटन पर click करते हैं।
- जिससे हमें पोस्ट पेज show होने लगता हैं। इसमे हम hashtag# लिखकर जिस नाम से video बना रहे हैं वह नाम लिख कर video को post कर देते हैं।
- जब कोई tik tok video को like या comment करते हैं तो हमे notification प्राप्त हो जाता हैं।
Tik tok app video dekh kar sikhe