Spread the love

Hello Dosto

Aaj hum jaaninge Tik tok me video kaise banaye hindi | tik tok me video kaise dalte hai | Tik tok Video kaise download kare | tik tok video kaise create kare | tik tok video kaise banaye hai

 

Tik tok में video कैसे बनाये :-Tik tok में अपना खुद का video बनाने के लिए कुुछ step Follow करते है।

  • सबसे पहले home page में plus sign ऑप्शन पर क्लिक करते है।

  • इसमें  record button पर click कर video record कर सकते है।
  • ओर हम video में यदि sound या music डालना चाहते है तो उसके लिए ऊपर sound option पर click करते है जिसमें-  कई option दिए रहते है।

  • Search bar में हमे जो भी music sound चाहिए होता है उसे search कर सकते है ।
  • इसमें discovere or favorite option रहते है जिसमे discover में कोई भी music या sound को search कर सकते है।
  • ओर favorite option में हम जो भी song add करना है उसे कर सकते हैं।
  • ओर play list में से कई प्रकार के song music दिए रहते है जिसे हम video में use कर सकते है।
  • ओर नीचे  15s ओर 60s के option दिए रहते है  जिसमे हम जितने second का video बनाना चाहते है उसे select करते है ।
  • नीचे side में एक Templetes का  Option दिया रहता है जिस पर click करते है ।

  • जिसमे पहले से video बने रहते है उसमें sirf हम picture select कर कई प्रकार के templets use कर video बना सकेते है ।
  • Effecte option में कई प्रकार के effect दिए रहते है जिन्हें हम video में use कर सकते है।
  • Upload Option  के द्वारा gallary में save video को upload कर सकते है ओर tik tok video बना कर post कर सकते है।
  • Video में कुछ setting भी apply कर सकते है जो right साइड में दे रहती है ।

  • Flip option के द्वारा front कैमरा ओर back कैमरा use करके video बना सकते है।
  • Speed option के द्वारा video को slow fast कर सकते है।
  • Filters option के द्वारा कई प्रकार के filter use कर सकते है।
  • Beutify option के द्वारा हम face में कई प्रकार के effect use कर सकते है।
  • Timer option के द्वारा हम 3s या 10s का timer select करके video बिना touch किये video बना सकते है।
  • Flash option के द्वारा flash को on off कर सकते है।

इस प्रकार record button को press कर video create कर लेते है।

  • ओर अब हम  video में नीचे दिए गए option  sonuds , effect, text, stickers use कर सकते हैं। और next button पर click कर देते है ।

  • अब इसमें video का नाम #tage लगा कर type करते है ।
  • ओर video को private ,friends या public share करना चाहते है तो who can view this video पर click कर select कर लेते है।

  • ओर यदि हम चाहते है कि कोई भी हमारे द्वारा post किये video को gallary में save कर सके या नही तो उसे on off कर देते है।
  • ओर यदि हम वीडियो post नही करना चाहते हैं तो drafts पर click कर लेते है जिससे वह video draft में save हो जाता है।
  • और post button पर click करने से बनाया गया video post हो जाता है जिससे हम profile में जाकर देख सकते है।

 

By admin

Translate »