Spread the love

Hello dosto

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगें,

Ok credit app क्या है कैसे इस्तिमाल करते हैं:-OkCredit App एक personal digital  उधार खाता app है। जिसे दुकानदार और बिज़नेसमेन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं,हम जब किसी वयक्ति को उधार देते है तो इसका हिसाब किताब हम वही खाता में करते हैं जिससे बहुत problem का सामना करना पड़ता है । लेकिन यदि हम इन सब उधार का हिसाब किताब अपने android phone OkCredit App में लिख के रख सकते हैं।

इसके अंतर्गत ग्राहक का नाम लिखकर उसका मोबाइल नंबर लिख देते है और जब भी हमे उसको उधारी लेन देन करते है तो इस app के माध्यम उसके मोबाइल नंबर पर SMS Send हो जाता हैं जिससे वह वयक्ति alert हो जाता है ।

Ok credit app को अपने android फ़ोन में install करने के लिए play store में जा कर download कर लेते हैं। या नीचे दिए गए लिंक पर click करे-

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.okcredit.merchant

  • Ok credit app install करने के बाद इसे open करते है।
  • अब अपनी भाषा select करते हैं।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर डालते है जिससे हमारे मोबाइल नम्बर में  OTP आती हैं जिससे  okcredit app में varification हो जाता हैं।
  • इसके बाद अब हम अपनी profile भी सेट कर सकते है।
  • ओर अब new ग्राहक का नाम और नंबर add करते है ।
  • ओर यह लिखते है कि हमने कितने पैसे उधार लिए या कितने दिए है।
  • अब हम ग्राहक को sms के द्वारा ग्राहक को alert कर सकते हैं।
  • ओर यदि उस ग्राहक से लेन देन पूरा हो गया हैं तो उसे अपने okcredit app से delete कर देते हैं।

Okcredit app से संबंधित ओर भी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए video पर क्लिक करें।

 

By admin

Translate »