Spread the love

Welcome to techvillahindi.com

Aaroya setu app kay hai ,kaise use kare , kaise download kare

Aarogya setu app kya hai:-  Aarogya Setu App users को यह जानने में मदद करेगा कि उसे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है या नहीं। क्या वह जाने-अनजाने में किसी कोरोना वायरस संक्रमित इंसान के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है या नही।

COVID-19 ट्रैकिंग ऐप लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम है ‘Aarogya Setu’

यह app स्वस्थ मंत्रालय ने लॉन्च किया है यह app corona virus से लड़ने में मदद करता है।

Aarogya setu app kaise download kare:-Aarogya setu app को play store में जाकर download करें या नीचे दिए गए link पर click करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyaset

Aarogya setu app kaise chalaye:-App को उसे करने के लिए निम्न step follow करते है।

  • App को install करते है और open करते है।

  • यह app  11 language को support करता है जिसमे हम अपनी भाषा selecte करते हैं ओर next button पर click करते हैं।

 

  • यदि हम COVID-19 से सम्बंधित जानकारी तो NEXT(आगे) BUTTON पर CLICK करते है ।

  • इसमें हमे बताया जा रहा है कि bluetooth or location को ऑन करके हम corona व्यक्ति के सम्पर्क में से संबंधित जानकारी देता है ।

  • अब हम रजिस्टर option पर click करते है।

  • इस step में सेवा और गोपनीयता की कुछ शर्तों दी गई है जिसे अच्छे से पड़ कर          मै सहमत हूँ पर click करते है।

  • इसके बाद phone number डाल कर सबमिट करें पर click कर देते हैं।

  • OTP डाल कर right tick पर click करते हैं और हम aarogya setu app में registered हो जाते है।

 

  • इसके बाद हम कुछ सवालों के सही जबाब देते है और  ठीक है समझ गए पर click करते हैं।

  • इसके बाद हम ok button पर click कर देते है।

  • इसके बाद हम home page पर आ जाते है जिसमें  हमे covid19 से सुरक्षित रहने के  instructions दिए रहते ओर  your status, self assess, covid updats, ओर e-pass option दिए रहते है।
  • ओर इसी में नीचे की ओर scroll करते है तो इसमें PM CARES में  phone pay, google pay का UPI no use करके हम पैसे donate कर सकते है।
  • जिसमें your status में हमारे द्वारा दिये गए सवाल के जबाब के अनुसार status दिखता हैै।ओर app को share भी कर सकते है ।
  • और self assess (स्व परीक्षण) option  पर click कर हम स्वयं को फिर से test कर सकते है ।

  • ओर covid updates में भारत मे जितने भी cases आते है जो ठीक होते है उन सबका updates मिलता रहता हैं।

 

 

 

By admin

Translate »