Spread the love

Hello friend

Welcome to techvillahindi.com

यह हम जनेगें,

Snap chat app  के बारे में :-स्नैपचैट एक Social Networking  app है और यह एक Messaging app भी है. जिसमें हम picture और 10 second तक की short videos create      करके अपने friend को share कर सकते है।  snapchat के 2 और features, text chat और video call  दोनो ही आसानी से कर सकते हैं।

Snapchat की सबसे खास बात यह है, अगर आप इस पर कोई video या picture upload करते है या कोई text message अपने friend को send करते है. तो वह video, picture और massage बस कुछ एक निश्चित time तक ही save रहते है. जैसे ही आपका friend उन्हें open करता है तो उसके कुछ टाइम बाद वह videos और picture snapchat से अपने आप ही remove हो जाते है।

Snapchat app में को sign up कैसे करते हैं:-Snapchat पर Sign up करने के लिए SnapChat App को play store में जाकर install कर लेते हैं। या निचे दी गई link पर click करके install कर सकते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.snapchat.android

  • Snapchat App को open कर लीजिये और New Snapchat Account पर click करके  sign up पर click करते है।
  • अब अपना First और Last Name भरकर  फिर Sign up & Accept पर क्लिक करे।
  • अब निचे दिए गए Username में से किसी एक को  select करते है।
  • ओर अब हम अपना snapchat password बनाते है।
  • अब  mobile नंबर डालकर OTP डालते हैं जिससे snapchat पर हमारी ID बन जाती है। जिससे हम कभी भी user नाम और password डालकर login हो जाते है।

Snapchat पर video कैसे बनाते है:-

  • Snapchat मे video बनाने के लिए snapchat home पर जाकर camera icon को तब तक press करना होगा जब तक की आपकी 10 second की video record नही हो जाती।
  • अगर हम 10 second से ज्यादा की video बनाना चाहते है।  तो हम  camera icon को जब तक  press किये रहते  है।
  • Snapchat पर Recording complete हो जाने के बाद हम इसे edit भी कर सकते है।
  • अब बनाये गए snap video को अपनी snap story भी बना सकते है।
  • या फिर आप इसे अपने किसी friend को भी shayar कर सकते है।

 स्नैपचैट पर Chat कैसे करते है :-Snapchat करने के लिए –

  • Snapchat home पर आपको camera icon के left side में chat icon दिखाई देगा जिस पर click करने के बाद आपके सामने आपके snapchat friend की लिस्ट दिखई देती हैं।
  • जिस भी friend को  msg send करना है।  उस के नाम के उप्पर click  करने के बाद आप आसानी से उसके साथ chat कर सकते हैं।
  • आपके Friend की list लंबी है तो top पर right side में plus पर click करके अपने friend का नाम भी search कर सकते है।

Snapchat Story कैसे बनाते है:- Snapchat पर अपनी Story upload करने के लिए-

  • Snapchat home पर camera icon के right side  में story icon पर click करते है।
  • next tab पर my story पर click करके अपनी story बना लेते हैं। और अपलोड कर लेते हैं ।
  • यदि हम story को privacy करना चाहते हैं तो इसके लिए story upload हो जाने के बाद उसके सामने एक setting icon पर जाते हैं ।
  • जिस पर click करके आप अपनी story की privacy everyone, my friends और custome में से कुछ भी select कर सकते है।

स्नैपचैट पर Profile Set कैसे करते है:- 

    • Snapchat profile set करने के लिए आपको स्नैपचैट होम पर सबसे ऊपर दाई तरफ  icon पर click करते है ।
    • जिससे profile में अपना name change कर सकते है,
    • friend add कर सकते हैं ,ओर जो भी friend add है उनकी list भी देख सकते है, ओर bitmoji भी सेट कर सकते हैं।

 Bitmoji क्या है:- यह Snapchat का ही एक application है जिसका use करके आप अपनी snapchat profile पर अपनी पसंद के emojis लगा सकते है।

Bitmoji का उपयोग करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में अपने नाम के निचे emoji icon दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करके आप इस app को download कर सकते है और उसके बाद अपनी प्रोफाइल में अपनी पसंद के emoji set कर सकते है।

इससे संबंधित ओर भी जानकारी के लिए निचे दिए गये video पर click करे।

 

By admin

Translate »