Spread the love

Hello दोस्तों स्वागत है आपका हमारे blog Techvillahindi.com में ।

आपको हम बताने जा रहे हैं कि आप

  How to use Tik tok app in hindi language | How to make video on tik tok app in hindi | How to create account in tik tok in hindi | What is Tik tok app in hindi :-

Tik tok app क्या है | What is Tik tok app in hindi :- 

इसके माध्य्म से हम मोबाइल में एंटरटेनमेंट के लिए short video बना सकते है। tik tok app इतना पॉपुलर हो गया हैं कि इसे 100 मिलीयन यूजर download कर चुके हैं। यह app सिर्फ अपना टेलेंट दिखाने ओर मस्ती और मजाक के लिए ही बनाई गई है । तो दोस्तो इसे गलत तरीके से यूज़ न करे। तो फिर दोस्तो इस app को use कीजिये और हस्ते रहिये ओर हँसाते रहिये।
Tik tok app को use करने के लिए

  • सबसे पहले अपने एड्रॉयड मोबाइल में tik tok app install करने के लिए इस link का इस्तिमाल कर सकते है।
  • App Link 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zhiliaoapp.musically

  • याplay store app में जाकर Tik tok टाइप करें और tik tok app install कर लें। जो कुछ इस प्रकार दिखाई देता है-

 

Note :- Tik tok में बिना sign up किये बिना भी video देख सकते हैं like ओर comment भी कर सकते है। लेकिन जब हम video बनाना होता है तो sign up करने की जरूरत होती है।

Tik tok me (id) account kaise banaye | How to create account in tik tok app in hindi:- 

Tik tok में account बनाने के लिए कुछ step follow करते है ।

  • Tik tok app को install करने के बाद open करते है ।

  • इसमें हम अपना gender selecte करते है ओर यदि  gender नहीं देना चाहते तो last बाले option prefer not to say पर click कर next button पर click कर देते है।

  • इसके बाद swip up कर या start watching पर click कर हम tik tok के home page पर आ जाते है। जो कुछ इस प्रकार दिखाई देता है।

  • इसके बाद इसमें account बनना होता हैं । इसके लिए tik tok के me ऑप्शन पर क्लिक करते ।

  • इसमें sign up पर click करते है जिसमे

  • अब इसमें मोबाइल नंबर या Email ID भी इस्तिमाल कर सकते है ।
  • या फिर Facebook और Google Account से भी Sign Up कर सकते हैं।
  • ओर continue पर click कर देते है जिससे हम Tik tok  में sign up हो जाते हैं।

Tik tok में gmail id से कैसे login करें:- 

इसके लिए कुछ step follow करते है –

  • इसमें sign up पर click करते है जिसमे

  • इसमें use phone or Email पर click करते है ।

  • अब हम birthday select करते है और next button पर click कर देते है।

  • इसमें phone ओर email option होते है  यदि हम फ़ोन number से sign up करना चाहते है तो phone पर click कर phone number डाल कर send code पर click कर देते है।
  • जिससे एक code दिए गए number पर आता है जिसे fill करके sign up हो जाते है।
  • ओर यदि हम email id डालकर sign up करना चाहते है तो email पर click कर email ID डालते है और next button पर click कर देते है।
  • जिसमें हमे verifications के लिए एक image दी गई होती है जिसे set करते है तो password के लिए next page आ जाता है ।

 

  • इसमें एक password create करते है ओर next button पर click कर देते है।

  • अब हम tik tok के लिए एक user name select कर लेते है ।
  • ओर sign up पर click कर देते है। जिससे हम gmail id से sign up कर लेते है।

 

How to use tik tok app in hindi | Tik tok app kaise use kare kaise Chalaye

Tik tok में profile kaise Edit करें | How to edit profile in tik tok app in hindi ::–

Profile create होने के बाद हमें कुछ इस प्रकार दिखाई देती है।

  • अब profile को edit करने ले लिए edit profile पर click करते हैं। जिससे-

  • यदी हम अपनी प्रोफाइल  change करना चाहते है तो photo change पर क्लिक कर profile picture change कर सकते है।
  • ओर profile में video profile के लिए change video पर click कर video change कर लेते है।
  • ओर अब इसमें नीचे name, user name दिया रहता है जिससे edit भी कर सकते है।
  • Bio में हम अपने बारे में अपनी hobby या जो भी हमे अच्छा लगता है fill कर सकते हैं।
  • अब हम  tik tok में  instagram या youtube का भी link डाल सकते है ।

Tik tok में video कैसे बनाये | How to make video in tik tok app in hindi :-

Tik tok में अपना खुद का video बनाने के लिए कुुछ step Follow करते है।

  • सबसे पहले home page में plus sign ऑप्शन पर क्लिक करते है।

  • इसमें  record button पर click कर video record कर सकते है।
  • ओर हम video में यदि sound या music डालना चाहते है तो उसके लिए ऊपर sound option पर click करते है जिसमें-  कई option दिए रहते है।

  • Search bar में हमे जो भी music sound चाहिए होता है उसे search कर सकते है ।
  • इसमें discovere or favorite option रहते है जिसमे discover में कोई भी music या sound को search कर सकते है।
  • ओर favorite option में हम जो भी song add करना है उसे कर सकते हैं।
  • ओर play list में से कई प्रकार के song music दिए रहते है जिसे हम video में use कर सकते है।
  • ओर नीचे  15s ओर 60s के option दिए रहते है  जिसमे हम जितने second का video बनाना चाहते है उसे select करते है ।
  • नीचे side में एक Templetes का  Option दिया रहता है जिस पर click करते है ।

  • जिसमे पहले से video बने रहते है उसमें sirf हम picture select कर कई प्रकार के templets use कर video बना सकेते है ।
  • Effecte option में कई प्रकार के effect दिए रहते है जिन्हें हम video में use कर सकते है।
  • Upload Option  के द्वारा gallary में save video को upload कर सकते है ओर tik tok video बना कर post कर सकते है।
  • Video में कुछ setting भी apply कर सकते है जो right साइड में दे रहती है ।

  • Flip option के द्वारा front कैमरा ओर back कैमरा use करके video बना सकते है।
  • Speed option के द्वारा video को slow fast कर सकते है।
  • Filters option के द्वारा कई प्रकार के filter use कर सकते है।
  • Beutify option के द्वारा हम face में कई प्रकार के effect use कर सकते है।
  • Timer option के द्वारा हम 3s या 10s का timer select करके video बिना touch किये video बना सकते है।
  • Flash option के द्वारा flash को on off कर सकते है।

इस प्रकार record button को press कर video create कर लेते है।

  • ओर अब हम  video में नीचे दिए गए option  sonuds , effect, text, stickers use कर सकते हैं। और next button पर click कर देते है ।

  • अब इसमें video का नाम #tage लगा कर type करते है ।
  • ओर video को private ,friends या public share करना चाहते है तो who can view this video पर click कर select कर लेते है।

  • ओर यदि हम चाहते है कि कोई भी हमारे द्वारा post किये video को gallary में save कर सके या नही तो उसे on off कर देते है।
  • ओर यदि हम वीडियो post नही करना चाहते हैं तो drafts पर click कर लेते है जिससे वह video draft में save हो जाता है।
  • और post button पर click करने से बनाया गया video post हो जाता है जिससे हम profile में जाकर देख सकते है।

 

By admin

Translate »