Spread the love

Hello friends 

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगे,

Starmaker app के बारे में :- Starmaker app एक singing app है । यदि आप गाने के सौकीन ओर आप अपनी आवाज में गाना गाकर लोगो को सुनना चाहते हैं। तो starmaker app आपके लिए एक अच्छा platform है। इसमें बहुत से feature जैसे sing karoke free, recorded song, music videos आदि मिलते है। यहां पर आप किसी भी song को select  करके उसे अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर सकते है। और अपने गाये हुए गाने को edit भी कर सकते है यानी उसमे दूसरे voice effects भी जोड़ सकते है और गाने की आवाज slow और fast भी कर सकते है।                    इस app को download करने के लिये play store में जाकर download करते है। या निचे दिए गए link पर click करते है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.starmakerinteractive.starmaker

  • Starmaker app को install करने के बाद इसे open करते हैं और अपनी भाषा सेलेक्ट करते हैं।

  • इसके बाद हम home पेज पर आ जाते हैं।

  • Home page पर कई option होते हैं। जैसे- momenet, party, sing, message,me
  • जिसके me option पर click करके phone number , facebook, google ओर gmail से login करते हैं।

  • Starmaker को हम fb से login करते हैं जिसमे हमारी profile ,name दिखने लगता हैं जिसे हम edit भी कर सकते हैं।
  • जिससे हम starmaker में successfully  login हो जाते हैं ।

अब हम जानते है कि starmaker में song कैसे गाते हैं :- 

  • Starmaker में login होने के बाद अब home पेज के sing option पर क्लिक करते हैं।
  • जिससे हमें कई option free style, collab, daily task, my songs, take the mic, vocal talents, sing party आदि बहुत सारे option होते है।
  • daily task में आपको कुछ task मिलते है जिनको complete करने पर रिवॉर्ड मिलता है।
  • my song में आप अपने द्वारा recorded song को देख सकते है।
  • take a mic वाले option का इस्तेमाल करके आप अपना room create कर सकते है और उसमें अपने दोस्तो को invite भी कर सकते है।
  • collab वाले option से आप collab गाने चुन सकते है।
  • Collab  यानी यहां से किसी के साथ में collab में song गा  सकते है।
  • अब recommend, hot, trending, new में हमे बहुत सारे song दिखाई देते है।
  • और यदि हमें यहां पर अपना song नही show हो रहा तो उसका नाम search में लिखकर उसे search भी कर सकते है ।
  • जिस भी गाने को अपनी आवाज में गाना चाहते है उसके आगे sing पर click करते है।
  • जिससे हमें three option प्राप्त होते है।

  • Solo, join collab, start collab इन option में से अगर हम अकेले गाना गाना चाहते है तो solo option को select करते हैं।
  • और यदि हम  किसी के द्वारा गाये हुए गाने में यानी collab में join होना चाहते है तो join collab select करते है।
  • और अगर चाहते है कि कोई आपके गाये हुए गाने के साथ में collab कर सके तो start collab वाला option select कारते है।
  • इसमे हमे earphone लगा कर song को record करते हैं ।
  • जिससे कुछ process होने के बाद  हम नीचे दिए गए स्टार्ट button पर click कर देते है।
  • जिससे song के lyaric दिखई देते है।
  • जिसको हम उसमे जो music बजता है उसके अनुसार song को गा कर record कर लेते हैं ।
  • अब हम song में कई Effect डाल सकते हैं । और volume को भी सेट कर सकते हैं।
  • अब song record हो जाने के बाद finish button पर क्लिक करते हैं।
  • जिससे हमें हमारी voice के अनुसार कुछ point ओर a, b ,c, d इस प्रकार ग्रेड दिए जाते हैं।  दिए जाते है
    • जिससे हम share भी कर सकते है। और delete भी कर सकते है।

By admin

Translate »