Spread the love

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेंगे,

  Tik tok में Photo से Video कैसे बनाये  | Tik tok app में photo ओर music के साथ video कैसे बनाते हैं :-

  • सबसे पहले अपने एड्रॉयड मोबाइल में tik tok app install करते है install करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
  • App Link 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zhiliaoapp.musically

  • या play store app में जाकर Tik tok टाइप करें और tik tok app install कर लें।
  • इसके बाद इसमें account बनना होता हैं । इसके लिए tik tok के profile ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब इसमें account बनाने के लिए इसमे मोबाइल नंबर या Email ID भी इस्तिमाल कर सकते है ।
  • या फिर Facebook, Instagram, Twitter और Google Account से भी Sign Up कर सकते हैं।

Sign up करने के बाद हम music, photo का इस्तिमाल करके  slidshow video बना सकते है इसके लिए-

  • सबसे पहले plus button पर क्लिक करते हैं।
  • ओर अब video बनाने के लिए music select करते है ।
  • Music सेलेक्ट करने के लिए add a sound पर क्लिक करके हम अपनी अनुसार video सेलेक्ट कर लेते है
  •  या किसी ओर के video के music  को select करके भी वीडियो बनाया जा सकता हैं।
  • अब music सेलेक्ट करने के बाद  नीचे right साइड में upload option पर click करते है।
  • जिसे हम अपने मोबाइल gallary में दो option vdieo ओर image दिखाई देते है।
  • जिसके Image option पर जाते हैं तो इसमें हमे जो भी फ़ोटो video slide में use करना है उन्हें sequens by सेलेक्ट कर लेते हैं।
  • Photo select करने के बाद ऊपर right साइड में slideshow option पर क्लिक कर देते हैं ।
  • जिससे कुछ process होने के बाद हमारी images का slide show video select किये गए music के साथ चलने लगता हैं ।
  • ओर अब इसके बाद next button पर क्लिक कर देते हैं ।
  • ओर अब हम इसमे hash tags नाम डालते है जो भी नाम हम  ढलान चाहते है।
  • इसके बाद post option पर click कर देते हैं।
  • इस प्रकार हमारा slide show video बन जाता है ।

इससे सम्बंधित ओर भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करते हैं।

 

 

By admin

Translate »