Spread the love

Tik tok app में video को private post कैसे  करे::– 

Helllo दोस्तो बहूत बहुत स्वागत हैं आपका हमारे blog techvillahindi.Com में ।

दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं कि tik tok app में बनाए गए video को private कैसे पोस्ट करे। मतलब की video को बनाकर private करके post कैसे करें।

  • इसके लिए सबसे पहले हम एक video बनाते ।  इसके लिए
  • tik tok में दिए गए plus के ऑप्शन पर क्लिक करे । जिसे हमे जिसे video रिकॉर्डिंग के लिए रिकोर्ड बटन show होता हैं।
  • Video रिकॉर्ड करने से पहले हम video में जो भी sound डालना चाहते है उसके लिए add a sound पर क्लिक  करते हैं।
  • जिससे साउंड की एक पूरी लिस्ट open हो जाती हैं ।
  • किसी एक साउंड को सिलेक्ट करते हैं जिसे song या sound लोडिंग होने लगता हैं। ओर वह  साउंड हमारे video के लिए add हो जाता हैं।
  • Video में motion ऐड कर सकते हैं जिससे video को slow या fast किया जा सकते हैं।
  • अब video रिकॉर्ड करते है इसके लिए video recorder बटन  को press करके रखते हैं ।
  • जिससे  हमारा शार्ट video रेकॉर्ड हो जाता हैं।  ओर इसके बाद हम next बटन पर click करते हैं।

Private video बनना:-

  • Private video बनाने के लिए जैसे ही हम video बनते है और next बटन पर click करते हैं । तो हमे एक पेज show होता हैं जिसमे हम  video का # नाम डालते हैं। उसमें नीचे  में  हमे  ऑपशन दिखई देते हैं। ।।
  1. Who can view video
  2. Comment off
  3. Disable duet/ react
  • जिसके who can view video पर click करते हैं । जिसे हमे कुछ option प्राप्त होते हैं।
  1. Public
  2. Friend
  3. Private
  • जिसके private option पर क्लिक कर दिते हैं । जिसे हमरा video private हो जाता हैं।
  • अब हम अपना video पोस्ट कर देते हैं । लेकिन अब न ही हमारा video कोई देख सकता हैं और न ही comment कर सकता हैं ।

तो दोस्तो हम इस प्रकार video को private कर लेते हैं ।

ऐसे ही हमारे द्वारा दी गई information को पढ़ते रहिये thank you ।

By admin

Translate »