Spread the love

Hello Dosto aaj hum Janenge Tik tok me account kaise khole | Tik tok account kaise banaye | Tik tok app me id kaise banaya jata hai | Tik tok me id banane ka tarika :- 

Tik tok में account बनाने के लिए कुछ step follow करते है ।

  • Tik tok app को install करने के बाद open करते है ।

  • इसमें हम अपना gender selecte करते है ओर यदि  gender नहीं देना चाहते तो last बाले option prefer not to say पर click कर next button पर click कर देते है।

  • इसके बाद swip up कर या start watching पर click कर हम tik tok के home page पर आ जाते है। जो कुछ इस प्रकार दिखाई देता है।

  • इसके बाद इसमें account बनना होता हैं । इसके लिए tik tok के me ऑप्शन पर क्लिक करते ।

  • इसमें sign up पर click करते है जिसमे

  • अब इसमें मोबाइल नंबर या Email ID भी इस्तिमाल कर सकते है ।
  • या फिर Facebook और Google Account से भी Sign Up कर सकते हैं।
  • ओर continue पर click कर देते है जिससे हम Tik tok  में sign up हो जाते हैं।

Tik tok में gmail id से कैसे login करें:- 

इसके लिए कुछ step follow करते है –

  • इसमें sign up पर click करते है जिसमे

  • इसमें use phone or Email पर click करते है ।

  • अब हम birthday select करते है और next button पर click कर देते है।

  • इसमें phone ओर email option होते है  यदि हम फ़ोन number से sign up करना चाहते है तो phone पर click कर phone number डाल कर send code पर click कर देते है।
  • जिससे एक code दिए गए number पर आता है जिसे fill करके sign up हो जाते है।
  • ओर यदि हम email id डालकर sign up करना चाहते है तो email पर click कर email ID डालते है और next button पर click कर देते है।
  • जिसमें हमे verifications के लिए एक image दी गई होती है जिसे set करते है तो password के लिए next page आ जाता है ।

 

  • इसमें एक password create करते है ओर next button पर click कर देते है।

  • अब हम tik tok के लिए एक user name select कर लेते है ।
  • ओर sign up पर click कर देते है। जिससे हम gmail id से sign up कर लेते है।

 Tik tok में profile kaise Edit करें::–

Profile create होने के बाद हमें कुछ इस प्रकार दिखाई देती है।

  • अब profile को edit करने ले लिए edit profile पर click करते हैं। जिससे-

  • यदी हम अपनी प्रोफाइल  change करना चाहते है तो photo change पर क्लिक कर profile picture change कर सकते है।
  • ओर profile में video profile के लिए change video पर click कर video change कर लेते है।
  • ओर अब इसमें नीचे name, user name दिया रहता है जिससे edit भी कर सकते है।
  • Bio में हम अपने बारे में अपनी hobby या जो भी हमे अच्छा लगता है fill कर सकते हैं।
  • अब हम  tik tok में  instagram या youtube का भी link डाल सकते है ।

 

By admin

Translate »