Spread the love

Hello dosto 

आज हम जानेगें, 

Vita app में slow motion kaise बनाते है :-

Vita app एक video editing app है जिसके माध्यम से  से हम video को slow motion भी बना सकते है इसके लिए कुछ step follow करते है।

  • Vita app को play store में जाकर install करें या निचे दिए link पर click करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.snowcorp.vita

जिसका interface कुछ इस प्रकार दिखाई देता है-

  • Vita app को install करने के बाद open करते है।
  •   जिसमे कुछ terms and conditions दिए रहते है जिसे agree कर देते है ।
  • जिससे हमें next page प्राप्त होता जो  कुछ इस प्रकार दिखाई देता है-

  • इसमे 2 sample video आते है और नीचे एक plus sign दिया रहता है  or project option ओर templet का option दिया रहता है।
  • इसमे video editing के लिए plus के sign पर click करते है ।
  • जिसमे हम  gallary में आ जाते है और जो भी video edit करना चाहते है उसे select कर लेते है।
  • Video select करने के बाद selcted video screen पर दिखने लगता है जिसका interface कुछ इस प्रकार दिखई देता है-

  • अब इसमें speed option पर click करते है जिसका interface कुछ इस प्रकार दिखाई देता है-

  • अब इसमें हम जो blue color का गोल sign दिखाई दे रहा है उसे left side में move करते है या खिसकाते है ।
  • हम जितना video को slow बनाना चाहते है उतना left side में ले जा सकते है जैसे अभी 1.0x है उसी प्रकार 0.5x ओर 0.2x इस प्रकार हम video का slow motion video बना सकते हैं।
  • Slow motion video में हम sound भी apply कर सकते है । text भी apply कर सकते है ।
  • इस प्रकार slow motion video बना कर ऊपर right side में export button पर click करते है जिससे बनाया गया video हमे gallary में प्राप्त हो जाता हैं।

vita app में बहुत सारे option दिए गए है जिसे आप इससे पहले बाले vlog में पड़ सकते है।

 

By admin

Translate »