Spread the love

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगें,

4G LTE ओर 4G VOLTE के बारे में ओर इन दोनों में क्या अंतर है :-जब हम स्मार्टफोन खरीदते हैं तो यह जरूर देखते हैं कि फ़ोन 4G VOLTE ओर LTE support करते हैं । कि नही क्युकी कुछ smartphone 4G तो होते है लेकिन वह LTE supporte करते है। तो user इन सब बातों को लेकर कुछ confused रहती है तो हम जानेते है 4G LTE ओर 4G VOLTE में अंतर क्या है। ओर 4G LTE ओर 4G VOLTE क्या है।

4G LTE क्या है :-  LTE एक mobile technology standard है।  LTE का full form (long term evolution) हैं और 4G का full form( fourth generation) 4G ओर LTE एक ही है LTE सेट में inernet ओर call को दूसरे mobile में  connect करने के लिए किया जाता हैं । जबसे reliance jio ने free voice calling ओर free unlimited 4G internet offers  दिए है or LTE support होने पर phone में maximum 100 से 150 megabite प्रति second की अधिकतम  data speed मिलती है । आज कल LTE network को हर जगह इस्तिमाल किया जा रहा है 

LTE  तभी कम करता है जब जो वयक्ति call करता है उसके पास internet होना चाहिए और जो call recive करता है अर्थात LTE के माध्यम से  voice calling भी की जाती है इसके लिए कैरियर्स को अपने voice call में बदलना होता है ।

4G VOLTE क्या है :- 4G  VOLTE ( Voice over long term evolution  ) connectivity को सुधारने के लिए किया जाता है।  VoLTE में user phone  पर बात करते समय 3G और 2G से बेहतर network कनेक्टिविटी मिलती है। जो कि LTE में नहीं मिलती। VoLTE से होने वाली calling की क्वॉलिटी सेल्युलर नेटवर्क से होने वाली कॉलिंग से बेहतर होती है। इसीलिए VoLTE से होने कि जाने वाली वॉइस कॉलिंग को HD voice calling भी कहा जाता है। इसके साथ ही VoLTE से opreter को voice और data के लिए अलग बैंड इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती।  VoLTE में calls ज्यादा जल्दी और बेहतर कनेक्ट होता है 2G और 3G के अपेक्षा VOLTE में voice की quality  में बेहतर है । VoLTE के इस्तमाल से उनके फ़ोन का बैटरी लाइफ बढ़ जाती है । VoLTE के इस्तमाल से आप बेहतरीन video  call कर सकते हैं। reliance  jio भारत में VoLTE सेवा प्रदान करने वाली पहली टेलिकॉम कंपनी है।

4G LTE ओर 4G VOLTE में क्या अंतर हैं:-  4G LTE का use internet के लिए design किया गया है और VOLTE का use Voice ओर internet के लिए बनाया गया है। ये voice transmission को support नहीं करता जबकि VOLTE voice  transmission ओर data transmission को suport करता है। LTE में voice call तभी connect होता है जब internet connection चालू रहे नही तो call कट हो जाता है। जबकि VOLTE में internet connection के न होने पर भी voice call किया जा सकता है। LTE की ही तरह ही इसमें भी आप high speed internet  का आनंद ले सकते हैं।

 

 

By admin

Translate »