Spread the love

Hello dosto

welcome to techvillahindi. com

आज हम जानेंगे,

FACE APP के बारे में:- 

Face app में किसी भी फ़ोटो को हम बुढ़ापे यानी कि future कैसे दिखेंगे पहले past में कैसे दिखते थे Young  में कैसे दिखेगे इस प्रकार फ़ोटो को बनाने के लिए face app का use किया जाता है । दोस्तो इस app को सिर्फ fun के लिए ही बनाया गया है इस app का उसे गलत कार्यो के लिए न करे। face app एक प्रकार का face editor app है जिसमे हम विभिन्न प्रकार की editing कर सकते है।

इसे use करने के लिए play store में जाकर face app को download कर ले , या नीचे दिए गये link पर click करके face app को install करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=io.faceapp

Face app install करने के बाद इसे open करते है।

  • Face app को open करने के लिए कुछ step follow करते जाते है और next button पर क्लिक करके लास्ट में start button पर क्लिक करते हैं।

  • Star button पर click करने से हम conditions को allow कर देते है।जिसे हमें कुछ इस प्रकार पेज दिखाई देता है।

  • Collections में  हम gallary में  save image को edit कर सकते है।
  • ओर face book से भी login कर सकते हैं।
  • ओर celebs में बहुत सारे celebrity photos दी गई है जिमके face को एडिट कर सकते है।

Face app से फ़ोटो edit करना :-

  • अब सबसे पहले gallary में जाकर कोई  photo सेलेक्ट करते है। तो हम Editor पेज में पहुच जाते हैं।
  • जिससे हम photo के face में विभिन्न प्रकार की Editing कर सकते हैं। जैसे-

  • निचे Editor , Fun , Layouts option दिए गए है। जसमे से Editor ऑप्शन हम photo में smile , age, beards, hair color, hair style, glasses, makeup filters, lens blur, background, tattoo आदि के सभी option दिए रहते हैं। जिनके मध्य से फ़ोटो को Edit किया जा सकता हैं।
  • Fun ऑप्शन में young ,old दिखने सम्बंधित ऑप्शन दिए रहते है जैसे- hollybood2, Youngdh, oldhd , Female, male आदि इस प्रकार के ऑप्शन दिए रहते हैं। जिसका use करके photo को ओर भी funny बना सकते है।
  • Layout ऑप्शन में photo का layout यानी stylist  me fore type से अलग अलग photo सेट कर सकेते है
  • ओर collage se photo का collage बना सकते है । और भी विभिन्न प्रकार के option दिए रहते है जिनका उसे करके face app कई प्रकार की photos तैयार कर सकते हैं।
  • Save and share option पर click करके फ़ोटो को gallary में सेव कर देते है।

Face app से संबंधित ओर भी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए video पर click करे।

By admin

Translate »