Spread the love

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगें,

LTE के बारे में :-

4G LTE क्या है :-  LTE एक mobile technology standard है।  LTE का full form (long term evolution) हैं और 4G का full form( fourth generation) 4G ओर LTE एक ही है। LTE सेट में inernet ओर call को दूसरे mobile में  connect करने के लिए किया जाता हैं । जबसे reliance jio ने free voice calling ओर free unlimited 4G internet offers  दिए है or LTE support होने पर phone में maximum 100 से 150 megabite प्रति second की अधिकतम  data speed मिलती है । LTE की डाउनलोड क्षमता है 100 MBits per second और अपलोड क्षमता है 50 MBits per second।आज कल LTE network को हर जगह इस्तिमाल किया जा रहा है ।

LTE  तभी कम करता है जब जो वयक्ति call करता है उसके पास internet होना चाहिए और जो call recive करता है अर्थात LTE के माध्यम से  voice calling भी की जाती है इसके लिए कैरियर्स को अपने voice call में बदलना होता है ।

लेकिन इसमें एक कमी यह है कि अगर आप इसे अपने   smartphone में इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके नंबर पर किसी की call आ जाये  तो इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद हो जाती है। इसे दूर करने के लिए हाल ही में VoLTE तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है।

 

By admin

Translate »