Spread the love

Hello dosto

आज हम जानेंगे ,

vaccine registration kaise kare  :-यदि आप  18 से ऊपर है और vaccine लगवाना चाहते है तो उसके लिए rasistation करना होता है जिससे हम vaccine सही समय पर लगवा सकते है  तो सबसे पहले हमें ragistation करना  होता है तो उसके लिए  aarogya setu app install करते है इस app के बारे में हम पहले भी पढ़ चुके है  जिससे नीचे दिए link पर click कर जानकारी प्राप्त कर सकते है-

http://techvillahindi.com/how-to-use-aarogyaarogya-setu-app/

जिससे आप जान सकते है के aarogya setu app कैसे use करते है-

अब हम जानते है कि vaccination का ragistation कैसे करते है इसके लिए सबसे पहले aarogya setu app play store में जाकर install करे या निचे दिए link पर click करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu

जिसका interface इस प्रकार दिखाई देता हैं-

  • App को install करने के बाद open करते हैं ।
  • जिसमे mobile number डाल कर app में ragisterd हो जाते हैं।
  • जिसके बाद हमारे mobile का ब्लूटूथ on हो जाता है जिसके बाद कुछ personal details fill करने के बाद step follow करते है जाते है ।
  • जिससे हम aarogya setu app के home page पर आ जाते है। –

  • अब इसमे हमे vaccine के लिए ragister करना है तो green color के vaccination पर click कर देते है ।

  • जिसमे mobile number डाल कर process to verify पर click कर देते है।
  • ओर नीचे कुछ vaccine releted information दी गई है जिससे पढ़ कर follow करें।
  • अब जैसे ही number fill करते है उसके बाद-

  • Mobile no पर otp आता है जिसे fill कर process तो verify पर click कर देते है। जिसके बाद-

  • अब इसमे अपनी id के अनुसार detail fill करते है।
  • जिसमे सबसे पहले को से id use कर रहे है उसका detail देते है। ओर नीचे
  • Photo id  number type करते है।
  • ओर next name type करते है ।
  • Next gender select कर dob select कर submit option पर click कर देते है। जिसके बाद-

 

  • अब इसमे हमे mobile में एक message प्राप्त हो जाता है जिसके बाद।
  • Name में check box में check कर नीचे schedule vaccination option पर click कर देते है। जिससे-

  •  अब इसमे Vaccination schedule select करते है जिसमे pin code ओर डाल देते है।
  • ओर vaccine free या paid करके लगाना चाहते है तो select कर लेते है ।
  • ओर अब नीचे दिए गए find vaccination center पर click कर देते है जिससे कहा कहाँ पर सेंटर है उससे releted  list show होती है।
  • जिसमे हम अपनी state के  district के सेंटर को select कर लेते है।
  • जिसके बाद next हम check availability पर click कर देते है जिसमे
  • अलग अलग date के slote दिए रहते है जिसमे से किसी एक को select कर लेते है ।
  • ओर अब इसके बाद proced पर click कर देते है जिससे हमारे mobile number पर एक message आ जाता है ।
  • जिसके बाद confirm appointment पर click कर vaccine का registration complete हो जाता है ।

ओर भी जानकारी के लिए नीचे दिए video पर click करें –

 

 

 

 

 

By admin

Translate »