Spread the love

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगे

where is my train app के बारे में :-जी हां दोस्तो यदि हम train की live location देखना  चाहते हैं । तो इसके लिए where is my train app का use करते हैं।  इसके लिए हम play store में जाकर where is my train app को download कर लेते हैं। यह निचे दिए गए link पर click करके download करके install कर लेते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.whereismytrain.android

यह app कुछ इस प्रकार दिखाई देता हैं।

  • App को install करने के बाद इसे open करते है।
  • अब इसके बाद हम language (भाषा) select करके submit button पर click कर देते हैं।

  • Language select करने के बाद हमे कुछ इस प्रकार के option दिखाई देते है।

  • इसमे spot, PNR, ओर seats option दिए रहते हैं।

SPOT-

  • जिसके spot पर क्लिक करने से from station में वह location डालते है जहाँ से हम जा रहे है । और To station में जहाँ पर जाना है वह location डालकर find पर क्लिक कर देते  है।
  • जिससे हमें location का पता चल जाता है।
  • Spot train में train नाम या train नंबर डालकर भी train को सर्च कर सकते हैं।
  • ओर live station में  station code या station नाम डालकर भी train को search कर सकते है।

PNR-

  • PNR option में PNR नम्बर डालकर हम यह पता कर सकते हैं कि हमारी train में seat conform हुई है या नही।

SEATS-

  • Seats option के द्वारा train में हमारी कोन सी seat है यह देख सकते है।
  • From station से to satation का नाम डालकर journey date डालते हैं, class select करते हैं ,ओर हमे train में कोनसा कोटा चाहिए सेलेक्ट करते हैं । ओर find seat availability पर click कर देते है।
  • जिससे हमारी seat का पता चल जाता हैं ।

इस प्रकार हम जब train में सफर करना चाहते हैं तो इस app को अपने android mobile में download करे और अपनी यात्रा को सुविधा जनक बनाये।

Where is my train से संबंधित ओर भी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए video पर क्लिक करे।

 

 

 

 

By admin

Translate »